- Details
- Written by / Edited by Bharat Bhushan
- Category: RSS Media Cell , Jharkhand Wing
जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के शहीद जीतराम बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया
11 अगस्त, 2024 :जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर के द्वारा आयोजित एवं भारत विकास परिषद के रांची मध्य एवं महानगर शाखा के द्वारा प्रायोजित शहीद जीतराम बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन अनगढा प्रखंड के खक्सी टोली गांव में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीआईटी मेसरा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के डिन डॉ. संदीप सिंह सोलंकी एवं एसबीआई के ब्रांच मैनेजर सौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सिंह सोलंकी ने कहा कि ऐसी जगहों पर संस्कार केंद्र की बहुत आवश्यकता है। संस्कार केंद्र के माध्यम से बच्चों को सही दिशा दिखा सकते हैं। सही दिशा में चलने वाले बच्चे हीं सही समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सौरभ कुमार ने कहा कि खासकर गांव के कुछ बच्चे दिशाहीन होने के कारण गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं। संस्कार केंद्र की सहायता से बच्चों को भारतीय संस्कार सिखाया जाएगा जो कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है। फाउंडेशन के संस्थापक भारत भूषण ने कहा कि परिवार, समाज और देश के प्रति जागरूक करने का संस्कार केंद्र एक अच्छा माध्यम है।
उद्घाटन के दौरान 25 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जुगल बेदिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सावित्री, अंजलि, अनीता, चारवा भगत, प्रदीप, दीपेंद्र, श्रवण एवं वीरेंद्र बेदिया का रहा।