- Details
- Written by S.K. Azad , Edited by Bharat Bhushan
- Category: RSS Media Cell , Jharkhand Wing
कट्टरता व हिंसा के विरुद्ध सड़कों पर उतरेगा बजरंगदल – मिलिन्द परांडे
रांची, 14 जून : नई दिल्ली,देश में बढ़ती इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों की अतिवादी घटनाओं के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल अब सड़कों पर उतरेगा। मस्जिदों से निकलने वाले कट्टरपंथी लगातार हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं, उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। इन हिंसक घटनाओं के विरुद्ध बजरंगदल आगामी गुरुवार 16.6.22 को देशभर के जिला मुख्यालयो में धरने देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी देगा।
विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि गत शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जिन मस्जिदों से उन्मादी भीड़ व दंगाई निकले थे, उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिन लोगों ने उस भीड़ को उकसाया, उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही अविलंब कर, गिरफ्तारी हो। मांग की कि जिनको धमकियां दी जा रही हैं, उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा जो लोग ये धमकियां दे रहे हैं, उनके विरुद्ध भी आपराधिक मामले दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, हिंसा में शामिल लोगों के साथ उन जिहादी मानसिकता के लोगों, मस्जिदों तथा जमीयत ए उलेमा ए हिन्द जैसे संगठनों के विरुद्ध भी शिकंजा कसा जाए जो इन दंगाइयों के खाद-पानी व प्रेरणा के स्रोत हैं।