राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह
रांची, 04 जून : धनबाद, संत जेवियर इंटरनेशनल विद्यालय में राष्ट्र सेविका समिति, झारखंड प्रांत का 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह संध्या पांच बजे प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती अरुणा भगानिया तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट, इनकम टैक्स श्रीमती स्रावणी सिन्हा, राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका चित्रा ताई जोशी थी।
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका चित्रा ताई जोशी ने कहा कि हमे शक्तिशाली समाज बनाना है। इसके लिए राष्ट्र सेविका समिति के कार्यों से बहनों को जुड़ने की जरूरत है। भारत माता को परम वैभव पर ले जाने में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए नारी शक्ति को ताकतवर होना होगा। इसके साथ ही परिवार को एक रखने में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस पंद्रह दिवसीय आवासीय शिविर में पूरे झारखंड प्रांत से राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी लगभग 104 बहनों ने प्रशिक्षण लिया । इन पंद्रह दिनों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षार्थियों को उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक जीवन के सभी पक्षों को सुदृढ़ किया गया एवं उन्हें राष्ट्रधर्म की शिक्षा दी गई । उन्हें समाज के लिए जरूरत पड़ने पर हम कैसे सकारात्मक तरीके से शेष समाज हेतु उपयोगी सिद्ध हो सकें , इस पर तैयारी कराई गई ।
यहां सभी प्रकार के नियुद्ध, बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षिक, दंड प्रहार, योग, खेल, गण समता , स्वच्छता , गीत आयामों पर सुधृढ़ीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए । लगभग 10 शिक्षिकाएं व प्रांत स्तर की अधिकारीगण भी पूरे प्रशिक्षण शिविर काल में यहां रुकी रहीं । ध्यातव्य है कि समूचे भारतवर्ष के कुल छत्तीस प्रांतों में एक साथ राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं । अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका माननीय सुनीता हलदेकर जी का भी तीन दिन का सानिध्य झारखंड को मिला है । आसाम की प्रांत संपर्क प्रमुख पदमा जी का भी छह दिनों का सानिध्य सेविकाओं को प्राप्त हुआ । मुख्य शिक्षिका का दायित्व मोना रानी का रहा। दिनांक 02 जून को समिति द्वारा नगर में पद संचलन आयोजित किया गया था । संचलन में माताओं बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संचलन में भगवा ध्वज लेकर ध्वज वाहिनी और साथ चल रही बहने वातावरण को बहुत ही ओजस्वी और देशभक्तिमय बना रही थीं। घोष गण की गूंज से सारा वातावरण गूंज रहा था। स्थान स्थान पर लोगों ने पुष्प वर्षा द्वारा सेविकाओं का भव्य स्वागत किया।
क्षेत्र कार्यवाहिका (उत्तर - पूर्व क्षेत्र) सुश्री लतिका पाढ़ी जी, प्रांत संचालिका श्रीमती उषा सिंह जी, प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती शारदा जी, प्रांत सह कार्यवाहिका श्रीमती त्रिपुला दास जी, प्रांत सम्पर्क प्रमुख व वर्गाधिकारीश्रीमती निर्मला सिंह जी, प्रांत निधि प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह जी, प्रांत शारीरिक प्रमुख श्रीमती माला सिन्हा जी, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. जिज्ञासा ओझा , श्रीमती अनुराधा सिंह जी, श्रीमती मृदुला चौरसिया, श्रीमती सुधा प्रजापति श्रीमती शालिनी सचदेव, श्रीमती इंदु झा जी , श्रीमती सुमन सिन्हा जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं ।
संचलन में चलने वाली बहनों सेविकाओं और अधिकारियों की संख्या 125 रही । आज के समापन समारोह में दर्शक के रूप में उपस्थित समाज के विभिन्न संगठनों , शैक्षणिक संस्थाओं , बुद्धिजीवी वर्ग तथा मातृशक्ति कार्यक्रम के साक्षी बने। ।