: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠
भारत का धर्म एवं अध्यात्म में पुर्नस्थापन हो : श्री रविशंकर जी
रांची, 19 जुलाई  2019 : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा-राँची के कार्यालय हरमू चौक स्थित B/15 का विधिवत उद्घाटन 18 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखण्ड के प्रांत प्रचारक श्री रविशंकर जी के कर कमलों के द्वारा किया गया ।
67111108 2458213997749410 3204144653351780352 nसर्वप्रथम तीन ओमकार एवं प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और डॉ जिज्ञासा ओझा जी द्वारा गीत गायन हुआ । राँची केन्द्र के संयोजक डॉ शिवशंकर प्रसाद जी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया और विवेकानन्द केन्द्र बिहार-झारखण्ड के संगठक श्री मुकेश कीर जी के द्वारा विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के तहत् झारखण्ड में चल रहे केन्द्र के कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई । कार्यालय उद्घाट्न के पश्चात् मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखण्ड के प्रांत प्रचारक : ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का यह उदेश्य था कि भारत का धर्म एवं अध्यात्म में पुर्नस्थापन हो और भारत सहित समस्त विश्व का कल्याण हो । माननीय् श्री एकनाथ राणाडे जी ने गुरू जी (परमपुज्य श्री सदाशिव माधवराव गोलवलकर जी) की प्रेरणा से विवेकानन्द केन्द्र शिलास्मारक की स्थापना की और 42 वर्षों से पूरे भारत वर्ष में निरंतर संस्कार वर्ग, स्वाध्याय वर्ग, योग वर्ग व केन्द्र वर्ग सहित अन्य कई माध्यमों से मनुष्य निर्माण में संलग्न है ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाधिवक्ता श्री अजीत कुमार, IIM निदेशक डाॅ शैलेन्द्र सिंह, श्री डी के वर्मा, श्री विनोद गढयाण, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री पवन मंत्री, डाॅ सुर्यमणी सिंह, डॉ समर सिंह, श्री विजय घोष, श्री संजय आजाद, श्री संजय भारद्वाज, श्री अशोक प्रधान, डॉ नवीन सिन्हा, डॉ शिवशंकर लाल, श्री शिवशंकर प्रसाद, श्री दीनदयाल शर्मा, श्री राजेश अग्रवाल, श्री अरूण झा, श्री दुर्गा उराँव, डाॅ सोनी सिंह, डॉ सतीश मिड्ढा, श्री संतोष कुमार सिन्हा, श्री नीरज दत्त, श्री प्रशांत पाण्डेय, श्री सुमंत पुष्प, श्री शशांक सिंह, श्री साधु उराँव, श्री निपू सिंह, श्री विवेक सिंह, श्री प्रमोद कुमार, श्री शैलेश कुमार, विक्की कुमार सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे ।

Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502