: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

आज से सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का कार्यक्रम झारखण्ड में प्रारम्भ  

VSK 19 02 20 3 copyरांची, 19 फरवरी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा सरसंघचालक पूज्य डॉ मोहन मधुकर भागवत जी झारखण्ड प्रवास पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज से प्रारम्भ होगा। अपने संगठनात्मक कार्यो को गति देने के निमित्त पूज्य सरसंघचालक जी का मार्गदर्शन हम कार्यकर्ताओं में नया उत्साह का संचार करता है । पूज्य सरसंघचालक जी के इस प्रवास में उत्तर पूर्व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ उनका सानिध्य कार्यविस्तार को एक दिशा देगी। उनके इस प्रवास के दरम्यान 
गौ सम्बर्धन : भारत की  अस्मिता गौ से जुड़ी रही है ऐसे में गौ वंश पशु के रूप में नही बल्कि अपनी संस्कृति के मूल से जुड़ी है, उनके समुचित सम्वर्धन अपनी कृषि और गाँव को सबल बनाएगी इस दिशा में अपना प्रयास तेज करना।
ग्राम विकास : भारत गाँवों का देश है इस नाते स्वावलंबी स्वच्छ स्वस्थ ग्राम की कल्पना को साकार कैसे किया जाए इस दिशा में अपना प्रयास चल रहा।
कुटुंब प्रबोधन : भारीतय समाज परिवार पर ही आधारित रही है, इस नाते परिवार की भावना को सबल बनाना इस दिशा में अपना प्रयास चल रहा है। एकल परिवार बच्चों को एकांकी तो वुजुर्गो को बृद्धाश्रम की ओर पलायन करती है, जो भारतीय चिंतन के विपरीत है।
धर्म जागरण समन्वय जिसका उद्देश्य धर्म के प्रति लोगो को दृढ़ीकरण करना, मेरी संस्कृति मेरा अभिमान इस नाते मतांतरण रोकना, वैसे जो अपने मूल धर्म से दूसरे मत में भटक गए । उनके लिए घरवापसी जैसे कार्यों का सम्पादन होता है। 
सामजिक समरसता व सद्भाव : समाज मे किसी भी प्रकार का ऊंच नीच प्रगति के बाधक है हम सब भारतमाता के सन्तान है इसलिए सब एक है । यह भाव अपने समाज मे कैसे पुष्ट हो, इस दिशा में कार्य किये जा रहे है।
पर्यावरण व जल संरक्षण : अपनी संस्कृति प्रकृति पोषण की रही है न कि शोषण की ऐसे में जल जंगल जमीन , अपनी कैसे सुरक्षित व संरक्षित हो इस दिशा में लोक जागरण की पहल हो रही है।
जैसे विषयों पर विस्तृत चिंतन होने की संभावना है। पूज्य सरसंघचालक जी 19 से 23 फरवरी तक रांची में रहेंगे। इस प्रेस वार्ता में प्रान्त संघचालक मा सच्चिदानंद लाल अग्रवाल,सह प्रान्त कार्यवाह श्री राकेश लाल और सह प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री संजय कु आज़ाद उपस्थित थे।

सच्चिदानंद लाल अग्रवाल
प्रान्त संघचालक झारखण्ड


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502