: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠
चोरी के आरोपी ने जेल में दम तोड़ा
रांची, 25 जून  2019 :  ( वि.सं.के.रांची ) , झारखण्ड एकबार फिर मिडिया के सुर्खियो में है  कारण सरायकेला-खरसावाँ जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के कदमडीह गांव निवासी तबरेज अंसारी अपने दो साथियों नुमैर अली और शेख इरफान के साथ 17-18 जून की देर रात मुरमू गांव में चोरी की। इसके बाद तीनों धातकीडीह गांव पहुंचे वहां कमल महतो के घर में रात ढाई बजे के करीब चोरी का प्रयास करने लगे इस बीच घरवाले जाग गये  और उन्होंने तबरेज को पकड़ लिया। जबकि नुमैर अली और शेख इरफान भागने में सफल रहा ग्रामीणों ने तबरेज की  पिटाई की और १८ जून की सुबह पांच बजे थाना को इसकी सूचना दी इसके बाद पुलिस धातकीडीह गांव  पहुंची और तबरेज को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक, मोबाइल और बटुआ भी बरामद की 
इसके बाद धातकडीह के ग्रामीणों की शिकायत पर तबरेज अंसारी, नुमैर अली और शेख इरफान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी तबरेज को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के बाद चिकत्सको ने तबरेज को स्वस्थ घोषित किया फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया 22 जून को जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद तबरेज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी
मौत के बाद दो संदिग्ध विडिओ जारी किये जाते है जिसमे एक विडिओ में धार्मिक नारे लगाने के लिए तबरेज को वाध्य किया जाता है। विडिओ में उसे पुटुस (एक झाडी नुमा पौधा के डंडा) के डंडे से ग्रामीण उस चोर की पिटाई कर रहे है18 जून के अगले सुबह 02 बजे के आसपास चोरी करते तबरेज पकड़ा जाता है और तिन घंटे के बाद सम्बन्धित थाना उस चोर को अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज कराने जाती है चिकित्सको के रिपोर्ट पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है। ऐसी अवस्था में झारखण्ड को मोब लिंचिंग के नाम पर बदनाम करने यह साजिश तो नही है? झारखण्ड सरकार को वहां के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अपने जांच प्रतिवेदन में मोब लिंचिंग जैसी किसी भी घटना का खंडन किया है और पुलिस प्रशाशन ने त्वरित कारवाई करते हुए आवश्यक कारवाई की मृतक तबरेज के पत्नी के आरोप के अधर पर पुलिस ने 11 तथकथित आरोपिओ को गिरफ्तार तो कर लिया किन्तु अबतक मृतक में दोनों साथी को पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही
12

Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502