: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠
विकासार्थ विद्यार्थी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन
रांची, 18 अगस्त  2019 : विकास भारती बिशुनपुर गुमला में विकासार्थ विद्यार्थी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला कक समापन हुआ । इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला समापन पर भारत के 21 प्रान्तों के 58 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।
18 AUG 2019 1सुबह सत्र दौरान नर्मदा नदी विशेषज्ञ सचिन दवे ने नर्मदा जल यात्रा के बारे में बताया और उनके प्रयासों से NGT ने सभी सरकारी विभागों को लामबंद करने के आदेशों को अपने पक्ष में आने को बताया । NGT में जो पिटीशन दायर करी उसके आधार पर नर्मदा एक्शन प्लान बना जिसमे राज्य शासन के 20 विभागों को मिलाकर समन्वय समिति जा गठन किया गया ।
  • लगभग 1100 करोड़ रुपये की स्वीकृति हुई । 
    नर्मदा घाट पर 18 सीवर ट्रीटमेंट प्लान स्वीकृत हुए ।
  • प्रतिमाह पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा नर्मदा के 58 घाटों के पानी का सैंपल एकत्र किया जाता है ।
  • नर्मदा के बहाव क्षेत्र के निकट वाले जिलों रासायनिक कीटनाशकों को बन्द किया गया ।
  • जैविक खेती हेतु किसानों को सब्सिडी दी गयी ।
  • नदी के आसपास निर्माण कार्यो पर पूणतया प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है ।
  • मिट्टी कटाव रोकने के लिए 3 करोड़ वृक्ष भी लगाए गए है ।
18 AUG 2019 2इन सभी प्रयासों के फलस्वरूप नर्मदा में जल की क्वालिटी में बदलाव आया वर्तमान में 45 घाटों का पानी A कैटेगरी का बन चुका है । इसको रोल मॉडल बनाते हुए देश मे प्रत्येक नदी पर इस तरह के काम करने का आव्हान किया । सचिन दवे ने आव्हान किया की सभी युवाओ को अपने क्षेत्र के किसी भी एक विषय को लेकर कम से कम 3 से 4 वर्ष तक कार्य अवश्य करना चाहिए तब ही सफलता हासिल होगी ।
समापन सत्र में निखिल रंजन, देवदत्त जोशी, प्रेम जैन ने युवाओ को महात्मा गांधी के 150वी जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में पूरे देश भर के कॉलेज परिसरों में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया ।
गांधी जी के 150 वी जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में SFD पूरे भारत मे हर कैंपस इकाई में 25 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर पटप विकास सप्ताह मनाने का तय किया है, जिसमे प्लास्टिक मुक्त कैंपस, खादी अभियान ऐसे अन्य कार्यक्रमों को करने का प्रेम जैन ने ऐलान किया ।
कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा ने किया ।

Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502