जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के सिदो-कान्हूबाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया
04 अक्टूबर, 2024 : जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर के द्वारा आयोजित एवं भारत विकास परिषद के रांची मध्य एवं महानगर शाखा के सहयोग से “सिदो-कान्हू बाल संस्कार केंद्र" का उद्घाटन अनगढा प्रखंड के कूचु गांव के महली टोली में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सी. एम. पी. डी. आई. नागपुर के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक गोपाल कृष्ण शर्मा, फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ भारत भूषण एवं कूचु पंचायत के मुखिया सहदेव बेदिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि जी. के. शर्मा ने कहा कि बचपन में दिया गया संस्कार जीवन भर आगे बढ़ाने में सहयोगी होता है। जितने अच्छे बच्चों के संस्कार होंगे उतना ही अच्छा समाज होगा। बाल संस्कार केंद्र में बच्चों को संस्कार के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम की भावना भी जगाई जाएगी।
फाउंडेशन के डायरेक्टर भारत भूषण ने कहा कि विकसित भारत के लिए जरूरी है कि समाज का हर व्यक्ति विकसित हो। किताबी ज्ञान के साथ-साथ लोगों का बौद्धिक विकास भी हो। केंद्र का उद्देश्य है कि ऐसे व्यक्तियों का निर्माण करना जो अपने परिवार के साथ-साथ समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभा सके ।
उद्घाटन के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टेकरी के लेक्रचरर सुप्रिया भारती के सहयोग से 25 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जुगल बेदिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सावित्री, पुष्पा देवी, अंजलि, सोहराय बेदिया, गिलुबेदिया, चारवा भगत एवं रतिया महली का रहा।