: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

रायपुर में होगी संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक

रायपुर में होगी संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठकरांची, 01 सितम्बरराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक इस माह 10 से 12 सितम्बर 2022 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही है. यह अखिल भारतीय बैठक स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रति वर्ष एक बार आयोजित होती है. बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे. भारतीय मजदूर संघ के श्री हिरण्मय पांड्या व श्री बी. सुरेंद्रन, विश्व हिन्दू परिषद के श्री आलोक कुमार व श्री मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री आशीष चौहान व सुश्री निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व श्री बीएल संतोष, तथा भारतीय किसान संघ के श्री दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के श्री रामकृष्ण राव एवं श्री गोविंद महंती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का तथा सुश्री अन्नदानम सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम से श्री रामचंद्र खराडी व श्री अतुल जोग, सहित कुल 36 संगठनों के प्रतिनिधिक रूप में कुछ पदाधिकारी इसमें सहभागी होंगे. यह सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं.

इस बैठक में सभी अपने-अपने कार्य व उपलब्धियों पर प्रस्तुति देते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं. शिक्षा एवं वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्य तथा विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निरंतर सक्रिय यह सभी बैठक में संबंधित आवश्यक कार्यों पर मंथन करेंगे. संघ ऐसे संगठनों में सक्रिय स्वयंसेवकों से समन्वय रखता है.

पर्यावरण, परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों की चर्चा भी बैठक में होगी.

सुनील आंबेकर

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Workshop on Analyses of Social Issues By Vusualization


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502