: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

एक दिवसीय फ़िल्म निर्माण कार्यशाला का आयोजन

एक दिवसीय फ़िल्म निर्माण कार्यशाला का आयोजनरांची, 17 जुलाई  : हजारीबाग, चित्रपट झारखण्ड के तत्वावधान में हजारीबाग के प्रोवसिव रिसोर्ट में शुक्रवार को एक दिवसीय फ़िल्म निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला का उदघाटन चित्रपट झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, कार्यशाला निदेशक डॉ सुशील अंकन एवं प्रचार विभाग के प्रांतीय प्रमुख धनजंय जी ने संयुक्त रूप से किया। 

समाज मे फ़िल्म की भूमिका, भारतीय फिल्मों का इतिहास, भारतीय संस्कृति पर इसका प्रभाव के साथ कार्यशाला की शुरुआत की गयी।  कार्यशाला निदेशक डॉ सुशील अंकन ने कैमरा शॉट्स, कैमरा मूवमेंट, एक्सपोजर ट्राइंगल, प्रकाश संयोजन, साउंड रिकार्डिंग, माइक्रोफोन, वीडियो एडिटिंग, ग्रफिक्स आदि पर विस्तार से जानकारी दी।  विजुअल प्रोजेक्शन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  फिल्मकार पुलिन मित्रा एवं राजेन्द्र प्रसाद ने स्क्रिप्ट राइटिंग व स्क्रीन प्ले की जानकारी दी।  कार्यशाला में प्रतिभागियों ने ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग एवं एडिटिंग किया।  राकेश रमन ने लोकेशन, सेट डिज़ाइनिग एवं कॉस्ट्यूम पर प्रशिक्षण दिया।  प्रमाण पत्र के वितरण के साथ कार्यशाला का समापन किया गयाधन्यबाद ज्ञानपन, डर सुशील अंकन ने किया । स्थानीय कार्यकर्ता, विशाल जी, मुकेश जी, धर्मेंद्र जी , सूरज जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया। इस मौके पर विष्णु चरण गिरि, पुलिन मित्रा, राकेश रमनमौजूद थेधन्यबाद ज्ञानपन, डर सुशील अंकन ने किया । स्थानीय कार्यकर्ता, विशाल जी, मुकेश जी, धर्मेंद्र जी , सूरज जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया। धन्यबाद ज्ञानपन सुशील अंकन ने किया । स्थानीय कार्यकर्ता, विशाल जी, मुकेश जी, धर्मेंद्र जी, सूरज जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502