: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

राष्ट्र सेविका समिति, झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

राष्ट्र सेविका समिति, झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रांची, 03 जून :राष्ट्र सेविका समिति, झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज संध्या साढ़े चार बजे शारदा ग्लोबल विद्यालय में शुरू हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षा रांची विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. कामिनी कुमार ने की । पंद्रह दिवसीय आवासीय शिविर में पूरे झारखंड प्रांत से राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी लगभग 150 बहनों ने प्रशिक्षण लिया । इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षार्थियों को उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक  जीवन के सभी पक्षों को सुदृढ़ किया गया एवं उन्हें राष्ट्रधर्म की शिक्षा दी गई एवं समाज के लिए जरूरत पड़ने पर हम कैसे सकारात्मक तरीके से शेष समाज हेतु उपयोगी सिद्ध हो सकें, इस पर तैयारी कराई गई । यहां सभी प्रकार के नियुद्ध, बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षिक, दंड प्रहार, योग, खेल, गण समता, स्वच्छता, गीत आयामों पर सुधृढ़ीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए । 10 से 12 शिक्षिकाएं व प्रांत स्तर की सात अधिकारीगण भी पूरे प्रशिक्षण शिविर के दौरान यहां रुकी रहीं । ध्यातव्य है कि समूचे भारतवर्ष के कुल छत्तीस प्रांतों में एक साथ राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं । 

राष्ट्र सेविका समिति, झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन अखिल भारतीय स्तर पर पर माननीय अक्का जी का भी (समिति की प्रमुख संचालिका) एक दिन का सानिध्य झारखंड को मिला है । असम प्रांत की सह शरीरिक प्रमुख एवं प्रचारिका मामू जी का भी चार दिनों का सानिध्य प्रशिक्षण प्राप्त कर सेविकाओं को प्राप्त हुआ । इस प्रशिक्षण शिविर में शारदा ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रंजना स्वरूप एवं विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती दीपा बंका जी का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । मुख्य शिक्षिका का दायित्व मोना रानी का रहा।

01 जून को समिति द्वारा नगर में पथ संचलन आयोजित किया गया था जिसमें सम्पूर्ण गणवेश में बहने जुलूस / शोभायात्रा / परेड की शक्ल में रिम्स परिसर से लेकर करमटोली चौक होते हुए मोरहाबादी पर करते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम में भव्य समापन हुआ । राष्ट्र सेविका समिति का ध्वज लेकर एक साथ मार्च पास्ट कर रही बहनों पर उस दिन रास्ते में उमड़े जन सैलाब ने खूब पुष्प वर्षा की ।

राष्ट्र सेविका समिति, झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज के समापन समारोह में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुनीता हल्देकर जी, अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख सीता अक्का जी, प्रांत संघचालिका श्रीमती उषा सिंह जी, प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती शारदा गुप्ता जी, प्रांत सह कार्यवाहिका श्रीमती त्रिपुला दास , प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. जिज्ञासा ओझा , श्रीमती निर्मला सिंह , श्रीमती माला सिंह , प्रांत निधि प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह , श्रीमती जामवंती,श्रीमती चंद्रलेखा देवी, मिश्रा,श्रीमती मृदुला चौरसिया, श्रीमती सुधा प्रजापति ,श्रीमती शालिनी सचदेवा , कुसुम लता सिंह ,शीला देवी, ममता देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं एवं दो हजार से ज्यादा लोग दर्शक के रूप में रहे जिसमे समाज के विभिन्न संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं , बुद्धिजीवी वर्ग, आम जनता से लेकर बच्चे, बुजुर्ग और बहुतायत में समाज से मातृशक्तियों ने शिरकत की ।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502